कुल्लू आनी के चमत्कारी कुंईरी महादेव
राज शर्मा

हिमाचल प्रदेश अनेक रहस्यों से भरी हुई दिव्य धरा है । सभी देवस्थल आस्था के केंद्र रहे हैं । प्रत्येक तीर्थ स्थल व देव विग्रह किसी न किसी अलौकिक चमत्कार के लिए विख्यात रहे हैं । ऐसे ही रहस्यों से युक्त देवभूमि हिमाचल जिला कुल्लू आनी के अंतर्गत कुंईरी महादेव जी का यह मंदिर चमत्कारों से भरा है।

समस्त भक्तों को महादेव के इस चमत्कारी रुप का तदवद फल भी प्राप्त होता है। यहां आने वाले कष्ट ग्रस्त लोग निरोगी होकर लौटते हैं। कुंईरी महादेव मंदिर के दर्शनों को पाकर सभी दुखों का नाश होता है तथा हृदय में भक्ति का भाव जागृत हो जाता है। यहां के वातावरण में शांति एवं सुख का आभास समाहित है जो प्रत्येक व्यक्ति को भक्तिमय कर जाता है। इस पवित्र स्थल में हर समय (विशेषत: संक्रान्ति, व पर्वकाल में) भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।

देवता जी के मंदिर मे हर संक्राति के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है दूर दूर से भक्त लोग यहां महादेव जी के दर्शनों हेतु आते हैं और आने को धन्य-धन्य समझते हैं । इस अवसर पर मंदिर मे हर संक्राति को भंडारे व भजन किर्तन एंव जागरण का विशेष आयोजन किया जाता है। मंदिर में सालभर कई मेलों का आयोजन भी होता है। हर साल देवता जी के मंदिर मे कई रात्रियों का आयोजन भक्तों द्वारा किया जाता है। मान्यता है कि रात्रि जागरण करने से सभी के दुःख कष्ट दूर हो जाते हैं। महादेव जी के इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है यह मंदिर भक्तों के अटूट विश्वास का केन्द्र है।
️*राज शर्मा
आनी कुल्लू हिमाचल प्रदेश