डॉ. दिलीप धींग को रक्षामंत्री ने किया सम्मानित

शाश्वत सृजन समाचार
चेन्नई। अंतरराष्ट्रीय प्राकृत अध्ययन व शोध केन्द्र के निदेशक साहित्यकार डॉ. दिलीप धींग का 28 दिसम्बर शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मान किया। उपाध्याय मूलमुनि जन्म शताब्दी समारोह शुभारंभ के उपलक्ष्य में जैन दिवाकर अहिंसा सेवा संघ, इन्दौर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डॉ. धींग की उल्लेखनीय श्रुतसेवाओं के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा उपाध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण जटिया, समाजरत्न सुभाष ओसवाल, समाजसेवी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, सीए दलपतसिंह धींग, दिल्ली भाजपा के मनोज जैन, राजेन्द्रसिंह धाकड़ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे अनेक श्रावक उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्षामंत्री को नवकार मंत्र की चांदी की तस्वीर तथा जैन दिवाकर और डॉ. धींग का साहित्य भेंट किया गयाडॉ. धींग ने उपाध्यायश्री की मौजूदगी में उनकी शताब्दी मनाए जाने को दुर्लभ बताया।