राष्ट्रीय बाल साहित्य महोत्सव संपन्न

शाश्वत सृजन समाचार
कटनी। दसवें राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव एवं पुस्तक मेला समिति कटनी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बाल साहित्य महोत्सव आमंत्रित बाल साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ । पुस्तक मेला के भव्य मंच पर आगत अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । राष्ट्रीय बाल कहानी प्रतियोगिता के पुरस्कृत बाल साहित्यकार दिल्ली से शिवचरण सिरोहा , भोपाल से डॉ. लता अग्रवाल एवं प्रतियोगिता के निर्णायक ‘ देवपुत्र ‘ के संपादक बाल साहित्यकार गोपाल माहेश्वरी की उपस्थिति सहित आमंत्रित अतिथियों डॉ. कमला यादव पूर्व प्राध्यापक ,समाजसेवी सुरेश सोनी , मथुराप्रसाद सोनी का परिचय एवं सम्मान समिति द्वारा किया गया । प्रथम एवं तृतीय पुरस्कृत बाल साहित्यकारों को सम्मान निधि के साथ ही शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए । पुरस्कृत तीनों बाल कहानियों का वाचन बच्चों द्वारा मंच से किया गया । सभी साहित्यकारों ने बाल साहित्य संवर्धन की दिशा में और भी प्रयास किये जाने एवं इस तरह के बाल साहित्य महोत्सव के निरंतर गतिमान रहने पर जोर दिया । इसी क्रम में तात्कालिक कहानी एवं कविता लेखन के लिए छात्र – छात्राओं को बाल साहित्यकारों ने टिप्स दिए । तत्पश्चात नगर की सुपरिचित बाल साहित्यकार डॉ. सुधा गुप्ता ‘ अमृता ‘ के बाल उपन्यास , ‘ आई तो आई कहाँ से ‘ का उपस्थित अतिथियों ने विमोचन कर लोकार्पित किया ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम ‘व्यक्तित्व विकास और सफलता की कुंजी’ विषय पर बच्चों को टिप्स दिए गए और साहित्यकारों ने बच्चों से सार्थक संवाद भी किये l संध्याकाळ में ‘ बाल कल्याण साहित्य सृजन केंद्र ‘ के बच्चों द्वारा भव्य बालकवि सम्मेलन केंद्र निदेशक डॉ. सुधा गुप्ता ‘ अमृता ‘ के निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें बालकवियों ने बाल साहित्य की प्रायः सभी विधाओं में रचनाओं की भावभीनी प्रस्तुति देकर उपस्थित जन समुदाय को भावविभोर कर दिया ।